न्यूज़ वाणी ब्यूरो
नसीराबाद- रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आज सुबह लगभग 6.30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया जानकारी के अनुसार पूरे पासिन मजरे बेवल के रहने वाले छेदी लाल पासी का 11 वर्षीय पुत्र सतेंद्र और सभादीन पासी का 13 वर्षीय पुत्र धीरज घर से लगभग 200 मीटर दूर पर खेत में बकरी चरा रहे थे अचानक बूंदाबांदी और बादलों की जोर जोर से गरजने लगा और अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों किशोर आकाशीय बिजली के चपेट में आकर घायल हो गए। तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद पहुंचाया मौजूद चिकित्सक ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि धीरज की प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर, उपनिरीक्षक मो.जिब्राईल, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय यादव, मुख्य आरक्षी श्रीराम, मु. अा. चालक अरविन्द कुमार त्रिपाठी, आरक्षी रघुनाथ सिंह, म.का.अनुपम सिकरवार, मोनिका, का.भोजपाल सिंह, का.राहुल यादव, का. विजय कुमार यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लिखापढ़ी करने के पहले ही प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे पिता छेदीलाल, माता विद्या देवी और बड़ी बहन कल्पना 22 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है।।