न्यूज़ वाणी ब्यूरो / सोहनलाल
तेलियानी/फतेहपुर। देश के मुखिया के आह्वाहन पर कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस व उसके संक्रमण को देखते हुए सभी प्रांत के जिलों में लगातार बचाव कार्य जारी करने के निर्देश दिए हैं जिससे जिले के सभी आलाफसर निर्देशों का पालन कर रहे हैं कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैल सके इसके लिए शहर से लेकर गांव की गलियों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। कोविड-19 को छोड़कर वास्तविक में देखा जाय गांव हो या शहर गर्मी के बाद मच्छरों का आतंक फैल जाता है और गली की नालियों में नियमित सफाई न होने से कीड़ों की उत्पत्ति होती है जिससे मलेरिया, हैजा जैसी गंभीर बीमारी के बाद मरीजों की संख्या बढ़ जाती है बीमारी से बचने के लिए समय-समय से कीटनाशक दवा,ब्लीच, क्वायल लिक्विड सहित अन्य दवाओं का छिड़काव करना चाहिए वायरस के भय से तेलियानी ब्लॉक के सेमरहटा गांव में अधिकारियों के निर्देशों के बाद आशा बहू सुनीला, आशा राधा द्वारा कीटनाशक दवा अभी तक दो बार छिड़काव किया गया जिसमें गांव के ही नीलू पुत्र रामरतन का कहना है कि दवा का हफ्ते में छिड़काव किया जाना हम सबके लिए हितकर होता और वहीं गांव की ही रहने वाली आशा राधा का कहना है दवा हमको नहीं मिल पाती इसके बाद मौजूद सुनीला का कहना है हफ्ते में हम दवा का छिड़काव नहीं करा सकते हमसे दवा ले जाकर छिड़काव कर सकते हैं जिससे आप सभी बीमारी से बचकर स्वास्थ्य को अच्छा बना सकते हैं।