पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत निशुल्क राशन वितरण के दौरान कोटेदारों के दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावी बनाए रखने में डटे रहे वार्डेन्स.. निशुल्क राशन लेने उमड़ी भीड़ को किया कंट्रोल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
प्रयागराज- कोविड 19 महामारी के दृष्टीगत घोषित प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अर्न्तगत 15 अप्रैल से निः शुल्क चावल का वितरण समस्त कार्ड धारको को प्रति यूनिट चावल वितरित किया जा रहा है।जिलाधिकारी के आदेशानुसार डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दीकी के निर्देशन पर सिविल डिफेंस के पदाधिकारी, वालेन्टियर्स कोविड 19 से बचाव व जनजागरूकता के दृष्टिगत् राशन वितरण के दौरान कोटेदारों की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़ को कंट्रोल करने व संक्रमण के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने में लगातार अपनी सेवाएं दे रहेंं है। कोविड19 के संकट के इस घड़ी में कार्डधारकों को सुरक्षित राशन दिलाने और सामाजिक जागरूकता विकसित किए जाने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने के लिए प्रखंड कर्नलगंज के आईसीओ सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दारागंज व ईश्वर शरण पोस्टों के पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन व अन्य वालेन्टियर्स ने अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले प्रत्येक कोटेदार के बढ़चढ़कर उत्साहपूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रत्येक वार्डेन्स अपनी सुरक्षा किट मास्क, ग्लब्स धारण कर राशन वितरण केन्द्रों क्राउड कन्ट्रोल कराने के लिए एक एक व्यक्ति को अपने चारों ओर एक मीटर की दूरी बनाने के लिए समझाया गया तथा मशीन पर अगूंठा लगाने से पूर्व हैण्डवाश कराया गया। अधिकांश कन्ट्रोलों पर राशन वितरण के दौरान सर्वर की गति धीमी होने के कारण अपेक्षित समय में प्रत्येक ग्राहक को राशन मिलने में दिक्कतें हुई तथा इसी के चलते भीड़ का दायरा भी बढ़ता गया.. जिससे ना समझ भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखवाना भी चुनौतीपूर्ण कार्य सिद्ध हुआ।उपभोक्ताओं को कोरोना जैसी महामारी के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया कि यह भीड़भाड़ वाली जगह में रहने पर आपके जीवन को तो खतरे में डाल ही सकती है साथ ही आप इसके प्रभाव में आने के बाद जिन जिन के सम्पर्क में आएंगे उनका जीवन भी प्रभावित हो जाएगा.. इसलिए लाकडाउन के दौरान आप सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गयी एक एक बातों का गंभीरता से स्वयं तथा अपनों से कराएं जिससे कोरोना महामारी को हराकर इस जंग को जीता जा सके। राशन वितरण के दौरान सहयोग करते हुए प्रखण्ड स्तरीय डिप्टी डिवीजन व स्टाफ आफिसर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भ्रमणशील रहकर मम्फोर्डगंज, तेलियरगंज, सलोरी, चांदपुर सलोरी, बघाड़ा, गोविंदपुर, दारागंज जार्जटाउन, टैगोर टाऊन, अल्लापुर, अलोपीबाग, कटरा, लूकरगंज, चौक, नैनी, सिविल लाइंस सहित नगर के सभी वार्डों में पूरी मुस्तैदी के साथ नियमानुसार वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। कहीं कहीं मशीन खराब होने के कारण वितरण अगले दिन किये जाने का आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भ्रमणशील रहकर नियमानुसार वितरण की सूचना कंट्रोल रूम को भेजी जा रही। ज्यादातर दुकानों पर वे लोग परेशान दिखें जिनका राशन कार्ड नहीं बना अगर बना था यूनिट कट गई कई बार फॉर्म भरे लोगों के नाम अभी तक नहीं, ऐसे हजारों लोग मदद की गुहार लगाते रहे जिसकी सूचना जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी व स्थानीय निरीक्षक को दी गयी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को विराम देने के प्रयास में नगर निगम स्वच्छता अभियान के प्रबल सहयोगी एवं पोस्ट दारागंज के आईसीओ सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पोस्ट वार्डेन राजेंद्र तिवारी, सुरेंद्र यादव, डीपीडब्ल्यू चेतन आर्या, सुभाष वैश्य, राजेश पाठक, जितेंद्र कुमार राय, शिशिर चन्द्र, अनिल शुक्ला, अतुल कुशवाहा, नितिन सोनी, भरत निषाद, अशोक पाण्डेय, सोनू निषाद, काशीनाथ सोनकर, वीरेंद्र निषाद, गोल्डी दुबे, मीना, सर्वेश त्रिपाठी, विपिन जायसवाल, बृजभूषण मिश्रा, संजीव कुमार, मो. दानिश, मो. असरफ, शिवम पाण्डेय, मो. सुवेब, मो. अफजाल आदि सहयोगी टीम द्वारा क्षेत्रों में डटकर जहां एक ओर सरकारी कन्ट्रोलों पर अपनी सेवाएं दे रहा है वहीं दूसरी ओर असहाय निराश्रितों जरूरतमंदों को घर घर आवश्यक सामग्रियां पंहुचा कर भोजन वितरण तथा क्षेत्रीय साफ सफाई व्यवस्था व जनजागरूकता बनाएं रखने में सहयोग कर रहा है। इसलिए नागरिक से अनुरोध है कि जानलेवा संक्रमण से बचाव के लिए घर में सुरक्षित रहें भीड़ में कदापि न जाए..और यदि घर से बाहर निकलना आवश्यक हो तो प्रत्येक दशा में यथासंभव उपलब्ध मास्क, गमछा, रूमाल से नाक मुंह को ढके, सार्वजनिक चीजों को छुने से बचे, साबुन से हाथ धुलते रहे सैनिटाइज्ड करते रहें, हाथों से नाक मूँह आखों को न छुएं, सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा बताई गई दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करते रहें, सावधान जागरूक और सतर्क रहें

Leave A Reply

Your email address will not be published.