नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर ने मोबाइल फूड वैन से जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी

फतेहपुर। नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर ने मोबाइल फूड वैन से जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। संस्था द्वारा राशन, भोजन, जलपान, पानी के साथ ही दैनिक जीवन से जुड़ी किट बेसहारा लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
संचालिका एवं सचिव स्मिता सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के प्रथम चरण से लॉक डाउन 2 में भी कुल मिलाकर अनवरत 26वें दिन भी नगर में घूम घूम कर असहाय एवं जरूरतमंदों तक आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, सब्जी मसाला, साबुन के अलावा पूड़ी, सब्जी, बिस्किट, चाय, पानी इत्यादि पहुंचाने का काम किया गया है। रविवार का वितरण मदर सुहाग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहित सिंह चंदेल की अगुवाई में किया गया। संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन व चिकित्सकों के अलावा राधानगर के पावर हाउस बस्ती, बक्शपुर आदि स्थानों पर 26 परिवारों की मदद की गयी। साथ ही जरूरतमंदों को मास्क भी मुहैया कराये गये। इस अवसर पर विवेक मिश्र, श्रेय शुक्ला, धनंजय पांडेय, आचार्य राम नारायण, रमन अग्रहरि, रावेन्द्र अग्रहरि, नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.