कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इस स्टार ने अपने नाम से हटाया राजपूत, किया भंसाली को सपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत।

मुंबई.डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान हुई मारपीट पर सुशांत सिंह राजपूत ने शख्त कदम उठाया है। उन्होंने भंसाली के साथ हुई इस मारपीट का विरोध ट्विटर पर उन्होंने अपने नाम के पीछे से राजपूत हटा दिया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर भंसाली को सपोर्ट भी किया है।घटना के विरोध मेंहटाया सरनेम…
सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, “We would suffer till the time we’re obsessed with our surnames. If you’re that courageous,give us your first name to acknowledge #padmavati”। सुशांत ने राजपूतों द्वारा की गई इस घटना के विरोध में अपने सरनेम को हटा लिया है।
सुशांत ने जताई नाराजगी
सुशांत ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट पर इस मामले पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने ट्वीट किया, “There is no religion or cast bigger than humanity and Love & compassion makes us human. Any other division is done for selfish gains”। सुशांत ने अपने इस ट्वीट्स से साफ कर दिया है कि वो इस घटना से काफी आहत हुए हैं।
इन स्टार्स ने भी किया भंसाली का सपोर्ट
सुशांत सिंह के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुराग कश्यप, करन जौहर, आलिया भट्ट सहित कई स्टार्स ने ट्वीट कर भंसाली की सपोर्ट किया है। जहां प्रियंका चोपड़ा ने इसका कड़ा विरोध करते हुए लिखा कि पूर्वजों ने हमें हिंसा करना नहीं सिखाया। तो वहीं अनुराग कश्यप बोले कि उन्हें राजपूत होने पर शर्म आती है।
– हालिया रिलीज फिल्म ‘काबिल’ के एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, “भंसाली सर, मैं आपके साथ खड़ा हूं। ये सब कितना गुस्सा दिलाने वाला है।”
– करन जौहर ने लिखा, “संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ उससे दुखी हूं। अपने लोगों और साथियों के साथ एक इंडस्ट्री के रूप में एकजुट होकर खड़े होने का वक्त आ गया है। मैं उनके साथ खड़ा हूं। जो संजय लीला भंसाली के साथ हुआ उसे भूल नहीं पा रहा हूं। बहुत गुस्सा आ रहा है और बेबस महसूस कर रहा हूं। ये हमारा भविष्य नहीं हो सकता।”
– फरहान अख्तर लिखा, “फिल्म इंडस्ट्री के साथियों, अगर हम डराने धमकाने की बार-बार हो रही इन घटनाओं के खिलाफ अब एक नहीं हुए तो हालात बदतर होते जाएंगे।”
– आलिया भट्ट ने लिखा, “पद्मावती के सेट पर जो हुआ वह शर्मनाक है। रचनात्मक स्वतंत्रता और सिनेमाई लाइसेंस जैसी भी चीज होती है। कलाकार (या कोई भी) गुंडों की दया पर निर्भर नहीं हो सकता।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.