फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती मे विगत दस दिन पूर्व भूमाफियाओं द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने के दौरान 60 वर्षीय रामनारायण की गोली लगने से मौत हो गयी थी। वहीं भाई गोली लगने से घायल हो गया था। इस घटना को कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस मात्र दो ही आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर सकी है जबकि अन्य नामजद आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाने मे पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। यही नही इससे पूर्व पुलिस ने अपनी झूंठी वाहवाही लूटने के चक्कर मे कईयों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस लचर कानून व्यवस्था के चलते नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस या तो इन आरोपियों को पकड़ने मे नाकाम नही हुयी है या फिर पुलिस इनको पकड़ना नही चाहती जिसके चलते खाकी पर सवालियां ऊंगलियां उठने लगी हैं। पुलिस की कई टीमे गठित होने के बावजूद भी अब तक दो नामजद के अलावा पुलिस अन्य आरोपियों को नही ढूंढ सकी है। चर्चा इस बात की हुयी है कि पुलिस इन आरोपियों तक पहुंचना ही नहीं चाहती है इसके पीछे का क्या राज है यह तो सिर्फ पुलिस ही जानती है। हालांकि बीती रात पुलिस ने रामनारायण केे हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारे लेकिन पुलिस के हांथ खाली ही रहे। इस हत्याकाण्ड को दस दिन से अधिक बीत चुके हैं लेकिन हत्यारोपियों को पकड़ पाने मे पुलिस पूरी तरह से हांफ चुकी है।