न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन लगा हुआ है। ऐसी संकट की घड़ी में जहा सभी लोग घरों में कैद तो दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स का विभिन्न जगहों पर स्वागत कर उत्साह बढ़ाया जा रहा है। बुधवार को ताजनगरी आगरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सफाई कर्मचरियों पर फूल बरसाए गए। व सभी को लिफाफा बांट कर सम्मानित किया। बता दे कि लॉक डाउन के चलते पूरे देश में पुलिस कर्मियों, व डॉक्टरों के साथ सफाई कर्मचारी भी बिना किसी डर के पूरा योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड 60 खवासपुरा में कोरोना के कहर के बीच में लोगों ने जगह-जगह सफाई कर्मियों का स्वागत किया तो किसी ने फूल बरसाए तो किसी ने माला पहनाई। ऐसा नजारा वार्ड 60 खवासपुरा में दिखाई दिया कोरोना जैसी महामारी के देखते हुए सफाई कर्मी पूरे दल के साथ में जनता का पूरा सहयोग कर सफाई का कार्य करते हुए हर वार्ड में दिखाई दे रहे हैं। कहीं ऐसे लोग भी हैं जहां सफाई कर्मियों के साथ बर्बरता करते नजर आ रहे। ऐसे में उन लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है। और साथ ही कोरोना जैसी महामारी के बीच सफाई कर्मियों के सम्मान से सीख लेनी चाहिए। जिनका सम्मान बढ़ाने के लिए समाजसेवियों के साथ नेताओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ऐसा ही बीएसपी पार्षद पति इश्तियाक अहमद ने समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ हाथ बढ़ाया ओर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही समाजसेवियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया। सफाई कर्मियों के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। सफाई कर्मी भी स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे साथ ही ऐसे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश के अंदर डॉक्टर पुलिस मीडिया व सफाई कर्मी अपने परिवार को छोड़ जनता की सेवा करने का काम कर रहे हैं। वही सेवा में सफाई कर्मी पूरी तरीके से उतर गए हैं लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।
Next Post