न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सीतापुर दिनांक-22 अप्रैल को कोविड-19 में लाकडाउन तथा कोरोना प्रोटोकाल आदि एवं रमजान के अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बुधवार को आयोजित इस पीस कमेटी की बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि इस समय सबसे पहले हमें अपनी और अपने घर के लोगों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के विषय में सजग रहना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि हम लोग अपने घर में ही रहें, बाहर न निकले। उन्होंने स्पष्ट कहा की मस्जिदों में अजान पर कोई रोक नहीं है लेकिन मस्जिद में दो या तीन लोग ही रहें। सामूहिक रूप से बिल्कुल भी एकत्रित न हों। घर में ही नमाज अदा करें। मस्जिदों में अत्यधिक भीड़ से वहां निवास करने वाले के लिए खतरे का सबब बन सकती है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से एक ही संक्रमित व्यक्ति हजारों व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। परिवार का एक ही सदस्य संक्रमित होने पर, पूरे परिवार को कोरोना वायरस का संक्रमण दे सकता है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि हम अपने घरों में ही रह कर पांचो टाइम की नमाज अदा करने के साथ सायं काल परिवार के सदस्यों के साथ ही रोजाइफ्तार करें। सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार बिल्कुल न करें। इस समय पूरा देश प्रदेश शहर लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है और हर देश की सरकार, शासन एवं प्रशासन अपने लोगों को इस संक्रमण से बचाने में लगा क्योंकि कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जो एक दूसरे के संपर्क से फैलता है। उन्होंने यह भी अपील की कि बिना प्रशासनिक अनुमति के घरों के बाहर न निकलें क्योकि इस प्रकार अनावश्यक रूप से घूमते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के सम्पर्क में रहें और उनसे वार्ता करके निर्देशों से भली भांति अवगत करा दें। रमजान में प्रयोग होने वाली वस्तुओं को भी होम डिलीवरी में शामिल किये जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि रमजान के पवित्र माह में रोजेदारों द्वारा प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं जैसे खजूर, सेंवई आदि को होम डिलीवरी में शामिल कराते हुए उनकी नियमित रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर वार्ता करके ऐसी वस्तुओं की सूची बना ली जाए। विद्युत समबन्धित शिकायतों के लिए फोन से करें सूचित अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत् से सम्बंधित शिकायतों के लिए फोन से ही सूचित करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 एवं मोबाईल नंबर 9415901151 पर सूचित किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हाट स्पॉट क्षेत्रों में बिना किसी कटौती के विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक-उत्तरी मधुबन कुमार सिंह ने अपील की कि सभी लोग दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें। यदि वैध प्रशासनिक अनुमति के साथ अनिवार्यता की स्थिति में कोई बाहर निकले भी तो मास्क से मुँह ढककर ही निकले तथा दो पहिया वाहन पर केवल एक व्यक्ति तथा चार पहिया वाहन पर अधिकतम दो व्यक्ति ही रहें। अन्यथा की दशा में सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि फल, सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं डोर-टू-डोर उपलब्ध करायी जा रही हैं, इसलिए अनावश्यक रूप से खतरा मोल लेते हुए भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर न जाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किये जाने से सम्बन्धित बातों का निरंतर उद्घोष करते रहें। बैठक के दौरान धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों ने कहा कोरोना वायरस किसी धर्म, अमीरी-गरीबी में कोई भेद नहीं करता है। हमें तो बचना ही है साथ ही अपने तथा अपने क्षेत्र के लोगो को भी बचाना है। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करने एवं अपने अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक किये जाने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, एसडीएम सदर अमित भट्ट, एसडीएम मिश्रिख राजीव कुमार पांडेय, एसडीएम महोली शशिभूषण राय, एसडीएम लहरपुर आर-डी-राम, सहित सभी सम्बंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाप्रभारी, विभिन्न क्षेत्रों से आये संभ्रांत नागरिकगण एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।