न्यूज़ वाणी ब्यूरो
मथुरा- कोरोना महामारी मैं जहां पुलिसकर्मी कड़ी धूप में सुबह से लेकर शाम तक तथा रात को भी तत्परता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं जिसके चलते कई बार मानसिक तनाव की स्थिति भी पैदा हो जाती है ऐसी ही स्थितियों से निपटने के लिए आज क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने गोवर्धन क्षेत्र के समस्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग करते हुए समझाया की संयमित रहते हुए अपने मानसिक तनाव को किस प्रकार नियंत्रण में रखना है और किस प्रकार बाहर घूमने वाले लोगों के साथ व्यवहार करना है क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लगभग 70 से 80% लोग पुलिस के लोगों की बातों को प्यार से मान कर नियमों का पालन कर रहे हैं वहीं कुछ शरारती तत्व ऐसे भी हैं जो बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानते ऐसे लोगों को भी सख्ती के साथ-साथ प्यार से समझाकर लॉक डाउन का पालन कराना है यह बड़ी जिम्मेदारी बड़े ही विवेक और संयमित ढंग से पुलिसकर्मियों को निभानी होगी तथा खुद को भी लॉक डाउन का पालन करते हुए उचित दूरी बनाकर अपनी ड्यूटी निभानी होगी वहीं इस मौके पर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के डॉ रूपेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों को खुद को सुरक्षित रखने और स्वस्थ रखने संबंधी बचाव के उपाय समझाएं। वही क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ने बेवजह लोगों के साथ मारपीट तथा उत्पीड़न ना करने के भी निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने भी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी पुलिसकर्मियों का डॉक्टरों द्वारा टेंपरेचर मीटर लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया