न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा थाना कागारौल की पुलिस चौकी अकोला के गांव अखवाई खेड़ा से गुमशुदा व्यक्ति का शव गांव के ही कुए में मिलने से सनसनी फैल गयी थी। दरअसल स्वजनों द्वारा थाना कागारौल में उपरोक्त की गुमशुदी दर्ज कराई गयी थी। ये गुमशुदी अजय सिंह पुत्र स्व. पीतम सिंह ने दर्ज कराई थी कि उनके भाई विजय सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष लापता हैं पुलिस को बाद में 21 अप्रैल को उपरोक्त का शव गांव के ही एक कुए में मिला जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के निर्देश पर एवं एस.पी ग्रामीण रवि कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अछनेरा ने थाना प्रभारी कागारौल को घटना के अनावरण को टीमे गठित करने का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुये गांव के ही मनीष पुत्र ग्याप्रसाद व जीतू उर्फ़ डब्बू और प्रवीण उर्फ़ महेश और प्रवेश पुत्र कृष्ण कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया।दरअसल अभियुक्तगणों के मृतक युवक की बहन के साथ प्रेम सम्बन्ध थे उनकी बातचीत व ब्लैकमेलिंग की रिकॉर्डिंग मृतक के द्वारा सुन ली गयी थी। जिसके बाद अभियुक्तों द्वारा युवक की हत्या कर शव को सबूत मिटाने के उदेश्य से कुए में फेंक दिया गया। तथा मृतक का मोबाईल फोन नगला अजीता झाल के पास नहर के पानी में फेंक दिया था। पुलिस ने मृतक के मोबाईल की आठ जीबी की चिप आरोपित युवकों से बरामद कर ली है। वहीँ पुलिस ने घटना का 24 घण्टे में खुलासा कर दिया है। घटना का अनावरण करने वाली टीम में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अकोला मनोज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक जनमेद सिंह, हेड का. सतेंद्र कुमार आदि लोग थे।