न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हमीरपुर- हमीरपुर जनपद में सरकारी गेहूं खरीद के लिए मौदहा तहसील क्षेत्र में 12 खरीद केंद्रों में 9433 कुंटल गेहूँ की खरीद की गयी।वहीं किसानों की मांग पर शासन से मंजूरी के बाद आज से बिवाँर में खुले खरीद केंद्र भी कार्य करना शुरू कर देंगें। मुस्कुरा मंडी स्थित खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी अजीत परेश ने किसानों व पल्लेदारों के बीच सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराया व खरीदे गए गेहूँ की पुनः तौल कराई। उन्होने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह बिक्री के लिए आए किसानों के ट्रैक्टर को टोकन देकर किसी को वापस न भेजें। शासन के नए निर्देश के अनुसार किसान अपना गेहूं बिक्री के लिए पंजीयन कराने के बाद राजस्व विभाग से इसके सत्यापन के बाद ही क्रय केंद्र इन को टोकन व खरीद की तिथि देते हैं। पूरी तहसील में अब तक जहां 12 खरीद केंद्रों में 9433 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है वही 4 604 किसानों के पंजीयन किए गए। जिनमें 539 ऐसे पंजीयन थे जिनके खेतों में गेहूँ ही नहीं बोया गया था उन्हें निरस्त किया गया।वही मौजूदा समय में मात्र 438ही किसानों के खरीद पंजीयन का सत्यापन लंबित हैं। जिन्हें कल तक तक पूरा कर दिया जाएगा।अब कल से बिवार में भी खरीद केंन्दर प्रारंभ होगा। जिससे यहां के किसानों को राहत मिलेगी। सहकारी समितियों में इमलिया ऐसा खरीद केंद्र है जहां पर बारदाने की आपूर्ति कल तक न हुई तो यहां खरीद प्रभावित हो सकती है।यह जानकारी उपजिलाधिकारी ने दी।