रमजान माह की मुबारकबाद देते हुये जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं से की अपील इस आपदा की घड़ी से जल्द से जल्द बाहर निकलकर अपने देश की तरक्की में करें सहयोग।

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सीतापुर दिनांक-24 अप्रैल को जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री एल0आर0 कुमार की अध्यक्षता में आगामी रमजान त्यौहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं, राजस्व के अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सभी को कोरोना महामारी के भयाहवता से अवगत कराते हुए व इसके बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा के उद्देश्य से त्योहार को घर में मनाने, सामूहिक रुप से नमाज अदा न करने, एक स्थान पर एकत्रित होकर तरावी व रोज़ा इफ्तार न करने तथा इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग व लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने हेतु आदि के संबंध में समुदाय के सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की अपील की गयी। मस्जिद में सिर्फ चार व्यक्ति ही नमाज/अजान पढ़ सकते हैं। बैठक के दौरान रमजान माह की मुबारकबाद देते हुये जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं से अपील की कि इस पवित्र माह के दौरान दुआ करें कि हम लोग इस आपदा की घड़ी से जल्द से जल्द बाहर निकलकर अपने देश की तरक्की में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी धर्मगुरू अपने-अपने क्षेत्र में वार्ता कर प्रातःकाल की शहरी तथा सांयकाल प्रतिदिन रोजा इफ्तार अपने-अपने घरों पर ही करने के लिये लोगों को जागरूक करें। सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार बिल्कुल भी न करें। इस समय पूरा देश, प्रदेश व जनपद लाॅकडाउन के स्थिति से गुजर रहा है और हर देश की सरकार, शासन और प्रशासन अपने लोगों को इस संक्रमण से बचाने में लगा हैं क्योंकि कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जो एक दूसरे के सम्पर्क से फैलता है। इसलिये मस्जिदों में अधिकतम 04 लोग ही नमाज अदा करें। जिलाधिकारी ने बताया कि भीड़ से वहां के निवासियों को खतरा हो सकता है क्योंकि एक भी संक्रमित व्यक्ति हजारों व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि हम अपने घरों में ही रहकर पांचों टाइम की नमाज अदा करें तथा सांयकाल परिवार के सदस्यों के साथ रोजा इफ्तार करें। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने प्रशासन द्वारा अभी तक किये गये प्रयासों के विषय में बताते हुये कहा कि प्रशासनिक अमला सभी को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। जितनी जल्दी हम लोग इस आपदा से मुक्त हो जायेंगे उतनी जल्दी हमें लाॅकडाउन से छूट भी मिल सकेगी। इसके लिये सभी को घरों में रहकर ही सहयोग करना है सरकार सभी के लिये बिना किसी भेदभाव के संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है कोई भी परेशानी हो तो तत्काल प्रशासन को बतायें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार ने सभी से सहयोग करने की अपेक्षा करते हुये कहा कि हम लोग अपने जनपद को सुरक्षित रखें एवं दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को रमजान के माह में स्वस्थ्य रहने के लिये संबंध में जानकारी आदि प्रदान करते हुये बताया कि हमें ठंडे पानी से बचना है। इसके अतिरिक्त ताजा गर्म भोजन ही खाना चाहिये। ठंडी, फ्रिज में रखी, खुली वस्तुएं नही खानी चाहिये। बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं गणमान्य नागरिकों ने एक स्वर में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश व जारी एडवाईजरी का स्वयं पालन करने तथा अपने क्षेत्र में हर किसी को इससे अवगत कराये जाने का आश्वासन दिया। सभी ने एक स्वर में जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों से आये गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.