रात के अँधेरे में शराब बेचते युवकों गिरफ्तार, ठेका सील कस्बे में अबैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहा है सभासद गैंग
न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा खेरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला खेरागढ़ का है जहाँ बीती रात लगभग दो बजे उपनिरीक्षक राजीव तौमर व उपनिरीक्षक मैहर सिंह लॉक डाउन को लेकर रूटीन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि सरकार की मनाही के बाद भी अवैध तरीके से यहाँ स्थित बीयर की दुकान से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स साथ ले कर जाल बिछाना शुरू कर दिया। पुलिस जैसे ही सैंया तिराहे पर स्थित बीयर की दुकान पर पहुंची यहाँ दुकान का आधा शटर गिरा हुआ था और दो व्यक्ति अपने हाथ में एक एक पेटी शराब के हाथ में लिये निकाल रहे थे। पुलिस ने मौके से मय बीयर दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया। पकड़े गये युवक राजवीर पुत्र दीवान सिंह निवासी सिकरारा फतेहाबाद तथा रवि पुत्र पप्पू निवासी सिकरारा फतेहाबाद हैं। जो बन्दी के बाद भी रात के अँधेरे में यहाँ से शराब दुकान से निकाल कर बेच रहे थे। पकड़े गये युवकों में एक उपरोक्त दुकान का सेल्समेन है। तथा अपने मालिक जिनकी दुकान है उनके कहने पर ही यहाँ से शराब निकाल रहे थे। जिसको कुछ देर में उपरोक्त व्यक्ति गाड़ी के माध्यम से ले जाने वाला था, पूछताछ में युवकों ने बताया कि इस दुकान से पहले भी दो बार एक स्थानीय सभासद के लिए निकाल चुके है । आज भी सभासद के कहने पर ही बीयर की 12 पेटी निकाल रहे थे। जो कस्बे में सप्लाई करने के लिए एक कार गैंग सक्रिय है जो कस्बे में रोजाना अबैध कालाबाजारी कर रहे है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति जो कि ठेके का मालिक किशन शिवहरे नामक व्यक्ति है। जो आगरा में रहता है। दोनों युवकों से नों पेटी बीयर बरामद की गयी है। पुलिस के द्वारा बीयर की दुकान को सील कर लाइसेंस निरस्तीकरण से सम्बंधित रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को भेज दी गयी है। पकड़े गये दोनों युवकों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।