पांच लोगों ने बुझाई आग टला हादसा, दो सिपाही होंगे सम्मानित

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हमीरपुर- हमीरपुर जनपद के मौदहा में दो जांबाज़ सिपाहियों ने टीम प्रगतिशील प्रेस के सहयोग से बढ़ती आग पर काबू पाते हुए बड़े नुकसान को टाल दिया । कोतवाली मौदहा अंतर्गत नवीन गल्ला मंडी स्थित गोदाम के पीछे बीती रात अज्ञात कारणों के चलते लगी आग जब अपना रौद्र रूप धारण कर रही थी। तभी बड़े चौराहे में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल दिलीप कुमार व विपिन कुमार को आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद सिपाहियों ने फायर बिर्गेड सहित आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया व आनन फानन घटना स्थल पहुंच गए। खबरों पर नज़रे बनाये चौराहे में ही प्रगतिशील प्रेस क्लब के तीन सदस्य अनवर हुसैन , मुईन उद्दीन व वहीदउद्दीन भी मौके पर पहुंच गए। गल्ला मंडी परिसर में बने गेंहू के गोदामो के पीछे सूखे पड़े पत्तो व झाड़ फ़ंनुस में आग तेज़ी से बढ़ता देख पुलिस की जाबाज़ सिपाही दिलीप कुमार व विपिन कुमार बिना फायर बिर्गेड का इंतज़ार किये आग बुझाने में जुट गए जिसके बाद कवरेज को गए पत्रकार मुइनुद्दीन , अनवर हुसैन व वहीद उद्दीन भी आग बुझाने में जाबाज़ सिपाहियों का सहयोग करने लगे व लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि आग तेज़ी से गोदामो की तरफ बढ़ रही थी जिस्के चलते सभी लोगो ने पेड़ के छोटे छोटे झाड़ तोड़कर उनकी मदद से आग पर काबू पाया व गेहू के गोदामो की तरफ पड़े सूखे पत्ते तेज़ी से हटाकर आग को बढ़ने से रोक लिया। हालांकि सूचना के बाद फायर बिर्गेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची किन्तु तब तक जाबाज़ सिपाहियों ने पत्रकारों की मदद से आग पर काबू पा लिया था। वही उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा जाबाज़ सिपाहियों को पुरुषकृत करने की घोषणा कर सिपाहियों का मनोबल बढाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.