न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधा तो किसान के हित में हैं लेकिन लेखपाल उन सुविधाओं को पास करने में खूब जमकर घूस ले रहे हैं। किसान वर्ग को उन सुविधाओं को लेने के लिए घूस देनी पड़ रही है तब वो सारी सुविधाएं मिलती हैं जो सुविधाएं सरकार द्वारा मुफ्त में मिलती है। उन सुविधाएं को पाने के लिए किसानों को लेखपाल को देने पड़ रही है घुस। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत लौली वि0 क्षे0 मछरेहटा , तहसील मिश्रीक – सीतापुर में लेखपाल शालिनी भार्गव लगातार द्वारा किसानों से घुस लेकर किसानों तक उनकी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। जिस किसान ने पैसे दिए उस किसान को सम्मान निधि और ओले का पैसा मिला परंतु जो किसान पैसे नहीं दे सके उनको न तो सम्मान निधि का पैसा मिला और ना ही ओले से बर्बाद हुई फसल का पैसे मिला। जिससे की किसान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसानों की फसलों में बारिश में गिरे ओले के कारण फसलें तो बर्बाद हुई ही और और सरकार द्वारा दिए गए पैसे का भी उन्हें लाभ नहीं मिल सका। जिससे किसान काफी हद तक परेशान है। लेखपाल के द्वारा किसानों को उनके पैसे दिलवाने में मदद ना करके ऊपर से उनसे ही वसूली की जा रही।