जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बरेली की ओर से आने वाले वाहनों को चेक करने के निर्देश दिये।
न्यूज वाणी ब्यूरो/अनुराग
शाहजहांपुर- शनिवार को शाम 7:00 बजे बरेली शाहजहांपुर की सीमा बहगुल नदी पुल पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा ने पुलिस ड्यूटी को चेक किया।सीमा पर बरेली की ओर से आ रहे वाहनों को चेक कराते हुये उपस्थित थानाध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया व समस्त स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा देशव्यापी कोरोनावायरस से निपटने के लिए पुलिस को बहुत सूझबूझ से कार्य करना है। बिना चेक किए हुए किसी भी वाहन को जिले की सीमा के अंदर प्रवेश ना दिया जाए। जिले की सीमा पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा की लापरवाही अक्षम्य होगी। अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि लाँकडाउन का सभी को सख्ती से पालन करना है। लाँकडाउन के संबंध में 3 मई तक किसी भी प्रकार की कोई छूट का आदेश नहीं है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने थाना अध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया को बाहर से आ रहे लोगों को मेडिकल जांच कराकर भोजन पानी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।