वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए इरफ़ान ख़ान, लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे
नई दिल्ली-बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान की मां सईदा बेगम ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 95 साल की सईदा लंबे समय से बीमार चल रही थीं। राजस्थान के टोंक के नवाब ख़ानदान से ताल्लुक रखने वाली सईदा ने शनिवार को जयपुर में अपनी अंतिम सांसे लीं। उनके आखिरी दर्शन के लिए एक्टर इरफ़ान ख़ान नहीं आ सके, क्योंकि वह अपने इलाज के लिए फिलहाल देश बाहर हैं।
DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इरफ़ान अपनी मां के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इरफ़ान की मां का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम संस्कार जयपुर के बाहरी इलाके में किया गया। जहां परिवार के कुछ लोग ही शामिल हुए। वहीं, बताया जा रहा है कि इरफ़ान के बड़े भाई सलमान ने ही सभी रश्में अदा कीं। गौरतलब है कि इरफ़ान ख़ान खुद लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। वह साल 2017 से बीमारी से जंग लड़ रह हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है। अपने इलाज़ के बाद उन्होंने फ़िल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग की। लॉकडाउन से पहले अंग्रेजी मीडियम रिलीज़ की गई थी। वहीं, इसे हाल ही में डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है।