गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर ग्रामीणों ने लगाई रोक

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा इस समय जहां आगरा में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आगरा प्रशासन भी कोरोना के सामने झुकता नजर रहा है। ऐसे में कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए थाना इरादत नगर अंतर्गत रहलई ग्राम पंचायत में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयं सेवक संदीप त्यागी ने ग्रामीणों की सहायता से गांव में प्रवेश के सारे रास्तों पर रस्सी तथा बांस बल्ली इत्यादि से सभी रास्तों को बंद कर दिया है। ताकि गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। शहर में लगातार हो रही कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी का भय अब गांवों में भी सताने लगा है। इसलिए ज्यादातर लोगों ने अपने गांवों में बाहर के लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इस मुहिम में विनोद, संजीव, केदार, पप्पू, डालेंद्र, राकेश शास्त्री, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.