बैंकों में लगी भीड़ प्रशासन को देे रही चुनौती,नहीं मौजूद कोई पुलिस कर्मी।- शुभम भारती

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर- कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते जहां भारत सरकार और राज्य सरकार ने 3 मई तक देश लॉकडाउन कर रखा है और लोगों से घरों से न निकलने की अपील की है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया है। वही फतेहपुर जिले के थाना चांदपुर के अंतर्गत अमौली कस्बे में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी लोगों की भीड़ यह दर्शाती है कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज अमौली कस्बे की कई बैंकों में लगी भीड़ को नियम का पालन करवाने के लिए ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी और ना ही कोई पुलिसकर्मी मौजूद था तस्वीरों में साफ साफ दिख रहा है कि किस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इस प्रकार अमौली से 10 किलोमीटर दूर कानपुर जिले के बरीपाल गांव में पिछले सप्ताह कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज पाए गए थे फिर भी प्रशासन और पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है।जब इसकी सूचना चौकी प्रभारी अमौली को देनी चाही तो उनका फोन ही नहीं लगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.