न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सीतापुर दिनांक-27 अप्रैल को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की प्राथमिकता लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ डाक्टरों एवं अस्पताल के स्टाफ के साथ-साथ मरीजों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना है। इसके लिये जिला चिकित्सालय में होने वाली भीड़ पर नियंत्रण अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ केवल एक तीमारदार रहे तथा उसे अस्पताल प्रशासन की ओर से पास उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह सामान्य परिस्थितियों अस्पताल न आयें तथा फोन से ही डाक्टरों से सम्पर्क करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिये पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0के0 अग्रवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।