उज्ज्वला ग्राहक अप्रैल माह में शतप्रतिशत रिफिल लें- अंकित सचान जिन ग्राहकों ने गैस नही भरवाया उनके खाते में अगले महीने रिफिल हेतु नही आयेगा पैसा
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर- भारत सरकार ने कोरोना वायरस और लाकडाउन की वजह से उज्ज्वला लाभार्थियों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए तीन एलपीजी गैस सिलेण्डर रिफिल हेतु बैक खाते में धनराशि भेजने का जो निर्णय किया है उसी के सापेक्ष अप्रैल माह की धनराशि प्रत्येक पात्र उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। अधिकतर उज्ज्वला ग्राहकों ने बैंक से पैसे निकालकर गैस सिलेण्डर भी भरा लिया है। कुछ ग्राहक अभी भी बैंक में आयी धनराशि से गैस सिलेण्डर नहीं भरवाया जिसे सम्बन्धित गैस एजेन्सी रिफिल लेने हेतु प्रोत्साहित कर रही हैं। इण्डियन आयल कार्पोरेशन लि0 (इण्डेन) के सहायक प्रबन्धक (एल पी जी सेल्स) अंकित सचान ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सरकार द्वारा सभी उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खाते में अप्रैल माह का पैसा भेज दिया गया है लेकिन अभी भी शतप्रतिशत ग्राहकों ने गैस सिलेण्डर नही भरवाया है। उन्होने बताया कि अप्रैल माह खत्म होने में मात्र तीन दिन शेष हैं अगर इन शेष दिनों में जिसने गैस नही भरवाया उसके खाते में अगले महीने मई का पैसा रिफिल हेतु नही आयेगा। श्री सचान ने उज्ज्वला ग्राहकों से आहवान किया कि सभी लाभार्थी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का शतप्रतिशत लाभ उठाये। उन्होने कहा कि गैस बुक होने के बाद लाभार्थी बैंक खाते में आयी हुई गैस रिफिल की धनराशि निकालकर डिलेवरीमैन को देगें तब उन्हे डिलेवरीमैन गैस सिलेण्डर उपलब्ध करायेगें। ग्राहक को गैस सिलेण्डर मिलने पर उसका भुगतान करना होगा। उन्होने बताया कि अगले महीने की 2 तरीख तक कम्पनी उस महीने की गैस दर के बराबर एडवांस पैसा ग्राहक के बैंक खाते में पुनः भेज देगी।