घर-घर जाकर किया पोषाहार वितरण

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा शासन के निर्देश पर एवम् मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा के बनाये गये रोस्टर के मुताबिक बाल विकास एवम् पुष्टाहार विभाग की तरफ से आगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला देवी ने नगला मोहरे में घर घर जा कर उचित शारीरिक दुरी का ध्यान रखते हुये लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया। वहीँ इस दौरान लाभार्थियों को शोशल डिस्टेंसिंग का पालन और इस काम में सहयोग नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक विपिन शुक्ला के द्वारा किया गया। गौरतलब है कि संचारी माध्यम रोग कोरोना की वजह से देश में इस समय लॉक डाउन टू चल रहा है। और ऐसे में शासन की किसी भी स्कीम से कोई भी व्यक्ति जो लाभ लेने की पात्रता में हो वह अछूता नहीं रहे। इसके लिये प्लान तैयार किया गया था। जिसमें प्रथम चरण में 8 ब्लाकों का चयन किया गया था। जिसमें ब्लॉक सैयां के गांव मोहरे के में पोषाहार वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.