पलिया पुलिस ने व्यापारी की दुकान से बड़ी मात्रा में नेपाली गुटखा, सिगरेट व तम्बाकू बरामद किया

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/चाँद मियां
लखीमपुर खीरी। लॉकडाउन के बाद प्रदेश सरकार ने गुटखा,तम्बाकू सिगरेट की बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है। इस पाबंदी के बीच कई दुकानदार पहले से स्टाक में लगे गुटखा को चार गुना रेट में चोरी छिपे बेच रहे हैं। एक व्यापारी को पान मसाला गुटखा बेचते हुए पहले भी पकड़ा जा चुका है। पलिया में मंगलवार को नगर के प्रमुख बाजार में एक किराना व्यापारी की दुकान से मुखबिर की सूचना पर पहुंचे सीओ राकेश कुमार नायक ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा । कार्रवाई के दौरान पुलिस ने व्यापारी की दुकान से बड़ी मात्रा में नेपाली गुटखा, सिगरेट व तम्बाकू बरामद किया। पुलिस बरामद माल को अपनी कस्टडी में लेते हुए कोतवाली ले आई। सीओ ने बताया कि संबंधित व्यापारी के विरुद्ध आवश्यक जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। आश्चर्य की बात तो यह है कि भारत नेपाल सीमा पर सीमा पर पुलिस व एसएसबी की कड़ी निगरानी के बाद नेपाली गुटखा पलिया कैसे पहुंच रहा है। सूत्रों की माने तो नगर में अभी भी करोड़ों रुपये का गुटखा, तम्बाकू व सिगरेट डम्प हैं। जिसका पता लगाकर पकड़े जाने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.