मो.अरमान सैफ़ी के द्वारा आज अपने जीवन का पहला रोजा रखा गया। कैरोना वायरस के ख़ौफ व लॉक डाउन के कारण बच्चे व बड़े सभी गमजदा है

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामनगर। मुल्क से कैरोना वायरस से मुक्ति की मन्नत को लेकर समाजसेवी डॉ.ज़फर सैफ़ी व सभसाद रुबीना सैफ़ी के पुत्र मो.अरमान सैफ़ी के द्वारा आज अपने जीवन का पहला रोजा रखा गया। मौजूदा समय मे कैरोना वायरस के ख़ौफ व लॉक डाउन के कारण बच्चे व बड़े सभी गमजदा है और अपने मुल्क व अपने शहर को इस वायरस से बचाये जाने के लिये लिये हर धर्म व हर जाति के लोगो के द्वारा अपने-2 ईश्वर से प्रार्थनाएं व दुआये की जा रही है। मंगलवार को इसी क्रम में नगर के समाजसेवी डॉ. ज़फर सैफ़ी व सभासद रुबीना सैफ़ी के ज्येष्ठ पुत्र व श्री डीडी छिमवाल पब्लिक स्कूल के कक्षा छः के छात्र मो.अरमान सैफ़ी ने आज अपने जीवन का पहला रोजा रखा। अरमान का मानना है कि बच्चों की दुआ अल्लाह जल्दी सुनता है यह सोचकर कैरोना से मुक्ति की दुआ को लेकर मेने रोजा रखा है। अरमान की इस खुशी के मौके पर माता, पिता व दादा डॉ. मो.उमर सैफ़ी, दादी चमन सैफ़ी व अन्य परिजनों व पारिवारिक मित्रो ने मुबारकबाद दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.