प्रधान की पिटाई से घायल हुए पीड़ित पहुंचे एसपी के द्वार मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराये जाने की लगाई गुहार
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर- खेतों में जानवर जाने को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा कुछ लोगों की लाठी-डण्डों से जमकर पिटाई कर दी गयी थी। प्रधान की मार से घायल हुए पीड़ितों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के आवास पहुंचकर एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कराये जाने की गुहार लगायी है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव निवासी महबूब हसन पुत्र बाबूलाल पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचे। जहां एसपी को सम्बोधित एक शिकायती पत्र पुलिस कर्मी को सौंपकर बताया कि दो दिन पूर्व शाम लगभग पांच बजे वह अपने निजी खेतों में गेहूं काट रहा था। तभी प्रधान भूनेश पुत्र ब्रजलाल अपने जानवर उसके खेतों के अंदर ले गया और चराने लगा। जब विरोध किया तो एसपी आवास के बाहर खड़े पीड़ित। प्रधान ने अपने साथियों विजयपाल, प्रताप, बिहारी, घसीटे, दिलीप, कुलदीप, जीतू, धर्मेन्द्र, झूरी, भूरा, मास्टर, नीरज, नवल आदि के साथ मिलकर उसे घेर लिया और लाठी-डण्डों से पीटने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर उसका पुत्र फारूक व इस्माइल के अलावा पड़ोसी नूर मोहम्मद व अरबाज मोहम्मद उसको बचाने आये। लेकिन उक्त लोगों ने सभी की लाठी-डण्डों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह सभी घायल हो गये। बताया कि मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बताया कि शरीर में चोट के निशान हैं। उसने पुलिस अधीक्षक से सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कराये जाने की गुहार लगायी है। उधर इस मामले पर जब गाजीपुर थानाध्यक्ष आशीष सिंह से बात की गयी तो उनका कहना रहा कि मारपीट की घटना में प्रधान की ओर से आरोपी महबूब के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर महबूब की ओर से भी प्रधान के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गयी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से अन्य धाराओं में मुकदमा तरमीम जायेगा।