लाॅकडाउन-3: आज से शाहजहांपुर में बदलाव, खुलेगा बाजार -इमरान सागर

सोशल डिस्टेशन के पालन की होगी सख्ती!

(न्यूज़वांणी से विशेष संवाददाता)

शाहजहांपुर:- जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जनपद वासियों के लिए खुशी की बात है कि हमारा जनपद ग्रीन जोन में है, और हमारे यहां कोरोना से संबंधित कोई भी मरीज नहीं है! उन्होंने कहा जनपद के ग्रीन जोन में होने के कारण जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कुछ निर्णय लिए हैं जिससे आमजन को कुछ राहत महसूस होगी!

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करेंगे तथा लॉक डाउन के पीरियड में शासन के निर्देशों का पालन करेगे!

जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए, जिला अधिकारी ने निर्णय लिया!

खबर विस्तार से-लाॅकडाउन-3 शाहजहाँपुर में बदलाव स्थानीय मंडी केरूगंज सुबह 4 से 7 बजे तक थोक व्यापारी के लिए
सुबह 7 से 8 तक रिटेलर के लिए खुलेगी! सुबह 8 बजे से 12 बजे तक आम लोगो के लिए स्थानीय मंडी बहादुरगंज सुबह 4 से 7 बजे तक, थोक व्यापारी सुबह 7 से 8 तक, रिटेलर के लिए सुबह 9 से 1 बजे तक आम लोगो केलिए खुलेगी!

फस्ट स्लॉट (सुबह 9 से के 1बजे तक खुलेगी) ऑटो पॉट्स, किताबो की दुकाने, जनरल स्टोर, मशीनरी हार्ड वेयर की दुकाने, सेकेण्ड स्लॉट (1से शाम 6 बजे तक ) नाई की दूकान, मिठाई की दूकान, चाय की दूकान, शराब की दूकान दस से शाम सात बजे तक खुलेगी!

सभी दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6 गंज की दूरी बनाना होगी!
दूकान पर 5 लोगो से ज्यादा एक साथ खड़े नहीं होंगे! शिकायत मिलने सख्त कार्यवाही की जाएगी!

इसके साथ ही सभी शॉपिंग माल,सिनेमा हाल, होटल, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे! बाज़ारो में दो पहिया, चार वाहन भी प्रतिबंधित, चिन्हित पार्किंग स्थानों पर ही खड़े होंगे,
ग्रामीण क्षेत्रों में दुकाने सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेगी!

Leave A Reply

Your email address will not be published.