सार्वजनिक शौचालयों की सफ़ाई हेतु लोधी युवा महसभा ने 1000 टॉयलेट ब्रश नगर निगम को सौंपे  स्वच्छता व जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है-आनंद लोधी 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने वैश्विक महामारी कोरोना के आगरा में लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नगर निगम आगरा को 1000 टॉयलेट ब्रश भेंट किये। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि आगरा शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है।जो बेहद चिंताजनक है। कोरोना को जागरूकता व स्वच्छता से ही हराया जा सकता है। लोधी युवा महासभा इस संकट की घड़ी में लगातार सामाजिक हित के कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज नगर निगम आगरा को सभी वार्डों के सार्वजनिक शौचालयों की सफ़ाई के लिए 1000  टॉयलेट ब्रश नगर आयुक्त अरुण प्रकाश को सौंपे।जिनकी मदद से सफ़ाई कर्मचारीयों को शौचालयों को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी को सामूहिक जागरूकता से प्रयास करने होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना स्वच्छता व सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन पर चलकर ही कोरोना को परास्त किया जा सकता है। लोधी युवा महासभा ने आगरा के सभी वार्डों में सार्वजनिक शौचालयों की सफ़ाई हेतु टॉयलेट ब्रश नगर आयुक्त आगरा को सौंपे है। जिससे कि उनकी सफ़ाई अच्छे तरीक़े से हो पाए। साथ में ज़िलाध्यक्ष अभिषेक लोधी, डॉ सुनील राजपूत, पवन चौधरी, मुकेश सेठ, देवेंद्र लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी, गजेंद्र लोधी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.