न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंजनपुरा उस वक़्त चीख पुकार मच गई जब एक युवक सरसों का तेल निकलवाने के लिए स्पेलर पर पहुंच सरसो को मशीन में डाला तभी युवक का हाथ स्पेलर में चला गया। और युवक का हाथ कट गया। गंभीर अवस्था में युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि जानकारी के अनुसार थाना पीडोरा के रीठई गांव निवासी रामब्रेश पुत्र रामभरोसी उम्र करीब 30 वर्ष अपने घर से गांव गंजनपुरा निवासी इंद्रवीर के यहां लगे सरसों के स्पेलर (तेल मील) पर रविवार को सरसों का तेल पिराने के लिए आया था उसी दौरान अचानक युवक का हाथ स्पेलर मशीन में चला गया। और हाथ पूरी तरह कुचलकर कट गया। हाथ कटते ही मची चीख-पुकार सुनकर तत्काल स्पेलर को बंद किया गया और युवक को स्पेलर से अलग हटाया गया वहीं युवक के सिर में भी गंभीर चोट होने के कारण ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गम्भीर रूप से घायल अवस्था में युवक को एंबुलेंस द्वारा आगरा के लिए भेज दिया। जहां युवक का आगरा के निजी अस्पताल में इलाज चल चल रहा है। वहीं परिजनों के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।