गांगन नदी में तैरता हुआ शव देख शमशान घाट पर गए लोगों में हड़कंप मच गया

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/मोहित शर्मा
बिजनौर/नहटौर। गांगन नदी में तैरता हुआ शव देख शमशान घाट पर गए लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने मामले की सूचना ग्राम प्रधान सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई तो शव मौहल्ला ईदगाह तकिया गढ़ी पश्चिमी निवासी जाफर उर्फ भूरे का निकला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौहल्ला तकिया गढ़ी पश्चिमी निवासी जाफर उर्फ भूरा पुत्र अ.गफूर (45 वर्ष) सोमवार की शाम करीब चार बजे घर से बिना कुछ बताये कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी कई स्थानों पर तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका। आज मंगलवार की प्रातः करीब 11 बजे ग्राम कासमपुर के लोग गांव में हुई मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार करने शमशान घाट पर ले गए थे। जब वह शमशान घाट के पीछे से बह रही गांगन नदी से जल लेने गए तो नदी में शव तैरता देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही मामले की सूचना ग्राम प्रधान पप्पू सैनी व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह राजावत, प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर उसकी शिनाख्त कराई तो शव जाफर उर्फ भूरा का निकला। पुलिस ने मृतक के भाई इस्लामुद्दीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह राजावत ने बताया कि जाफर उर्फ भूरा कल शाम 4 बजे घर से गायब हुआ था। वह गांगन नदी में कैसे पहुंचा इसकी जांच शुरू कर दी गई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.