फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री तालाबों के मिटते अस्तित्व बचाने और ऐतिहासिक तालाबों के सुन्दरीकरण की मांग को लेकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी जीपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष बाबू रामस्वरूप गुप्त की अगुवाई मे परिषद के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी जीपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर शहर के खत्म होते तालाबों के अस्तित्व को बचाने और ऐतिहासिक तालाबों का सुन्दरीकरण कराये जाने जैसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। दिये गये ज्ञापन मे तालाबो को चिन्हित कर उनके अस्तित्व को बचाने, शहर के प्रमुख ऐतिहासिक तालाबों का सुन्दरीकरण कर दर्शन स्थल के रूप मे विकसित किये जाने के अलावा खजुहा व बिन्दकी के प्राचीन तालाब का सौन्दर्यीकरण कराये जाने की मांग शामिल रही। इस मौके पर प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त, रामविशाल गुप्त, अरूण जायसवाल, अमित शरन बाबी, गिरजा शंकर सोनी, आशीष अग्रहरी, गुड्डू मोदनवाल, सतेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।