ब्राजील -एक शख्स को पेट के निचले हिस्से में जबरदस्त दर्द उठा। दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो 38 साल का वह शख्स डॉक्टर के पास गया। डॉक्टरों ने समस्या का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन किया। सीटी स्कैन के जरिए डॉक्टरों ने जो देखा वो हैरान करने वाला था। उस शख्स के पेट में दो नहीं, बल्कि तीन किडनी थीं। खास बात यह है कि उसकी किडनियां सामान्य काम कर रही थीं। मामला ब्राजील का है। जांच के दौरान स्लीप डिस्क की समस्या पता चली, जिसका इलाज कर दिया गया है। इस अजब-गजब मामले की चर्चा दुनियाभर में हो रही है।
दुनियाभर के डॉक्टर हैरान
इस शख्स की मेडिकल रिपोर्ट द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन में प्रकाशित की गई, ताकि दुनियाभर के डॉक्टर और विशेषज्ञ अध्ययन कर सकें। शख्स का साओ पाउलो के अस्पताल में इलाज चला और फिर छुट्टी कर दी गई। डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज के शरीर में किडनी संबंधी कोई समस्या नहीं है।
आमतौर पर, प्रत्येक किडनी मूत्रवाहिनी (urinary bladder) के माध्यम से मूत्राशय (ureter) से जुड़ी होती है। इस शख्स के मामले में, एक किडनी सीधे मूत्रवाहिनी के माध्यम से मूत्राशय से जुड़ी थी। जबकि दूसरी किडनी की मूत्रवाहिनी मूत्राशय में प्रवेश करने से पहले बाएं हाथ की तरफ सामान्य किडनी की मूत्रवाहिनी से जुड़ी हुई नजर आई।
माना जाता है कि भ्रूण के विकास के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। मेडिकल रिपोर्ट में लिखा गया कि आमतौर पर ऐसी स्थिति के लक्षणों का पता नहीं चलता है। इसलिए जब किसी कारण से जांच होती है तो ही खुलासा होता है।
डॉक्टरों ने इस शख्स को अतिरिक्त किडनी के लिए जरा भी चिंता नहीं करने की सलाह दी। उसकी दो किडनियां अच्छी तरह काम कर रही हैं। वहीं पेट और पीठ में दर्द के लिए दवाएं देकर छुट्टी कर दी गई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि तीन किडनी वाले मामले बहुत कम है। अब तक मेडिकल जगत में ऐसे 100 से भी कम मामले रिपोर्ट हो सके हैं। इस तरह का एक केस 2013 में द इंटरनेट जर्नल ऑफ रेडियोलॉजी में प्रकाशित हुआ है।