न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- दिनांक-09 मई को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर शुक्रवार की देर शाम महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमे जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड 19 को लेकर घोषित लाकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गेहूं खरीद केंद्रों पर बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाए जिससे गेंहूं खरीद में कोई असुविधा न हो। जिला पूर्ति अधिकारी से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि गावों में प्रारंभ कराये गए मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करें एवं जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन न मिले, वहाँ तत्काल नोटिस जारी की जाए। इसी प्रकार पेट्रोल पम्पों पर भी कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को कड़े निर्देश दिए कि चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में ठोस रणनीति बनाकर उसके अनुसार कार्यवाही करें। जनपद में बेडों की क्षमता बढ़ाने तथा उसके अनुसार स्टाफ प्रशिक्षित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।