राजश्व निरीक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव,बाँदा में कुल संख्या हुई 24,मजदूरों की देख रेख में लगी थी डियूटी,बाँदा कमिश्नर ने की पुष्टि

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/ज्योति सिंह
बाँदा- शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति जो नगर पालिका कर्मचारी भी है, उसकी ड्यूटी नरैनी रोड में राजा देवी डिग्री काॅलेज में क्वारंटाइन व्यक्तियों के लिए लगाई गयी थी। दरअसल राजा देवी डिग्री काॅलेज इसी रोड पर स्थित राजकीय मेडिकल काॅलेज के नजदीक ही स्थित है और राजा देवी डिग्री काॅलेज को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है। इसी काॅलेज में ड्यूटी पर तैनात व्यक्ति को जब एक हफ्ते पहले कुछ खांसी इत्यादि की शिकायत हुई तो ये स्वयं ही जांच कराकर क्वारंटाइन हो गये। अब जब उसकी जांच रिपोर्ट आई तो उसमें उसे कोरोना पाॅजिटिव बताया गया। नगर पालिका में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात ये कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति अबd मेडिकल काॅलेज के आईसोलेशन वार्ड में है। उधर जिला प्रशासन ने बिजली खेड़ा मोहल्ले में उसके घर के आसपास का क्षेत्र गाइडलाइन के मुताबिक सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.