हजारों कुंतल सोने का खजाना निकलने की भविष्यवाणी करने वाले शोभन सरकार ब्रह्मलीन भक्तों में छाई शोक की लहर दूधी कगार आश्रम में देते थे भक्तों को आशीर्वाद
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- हजारों कुंतल सोने का खजाना निकलने की भविष्यवाणी करने वाले शोभन सरकार ब्रह्मलीन हो गए इसकी जानकारी जैसे ही भक्तों को मिली तो शोक की लहर छा गई हर कोई उनके निधन पर दुख प्रकट कर रहा था शोभन सरकार अक्सर दूध कगार आश्रम आते थे और भक्तों को प्रसाद के साथ आशीर्वाद भी देते थे क्षेत्र के लाखों लोग उन पर आस्था और विश्वास रखते है। मलवा ब्लाक क्षेत्र तथा थाना कल्याणपुर के अंतर्गत आने वाले दूधी कगार आश्रम में अक्सर आने वाले और लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ आशीर्वाद देने वाले शोभन सरकार ब्रह्मलीन हो गए इस बात की खबर मिलते ही भक्तों श्रद्धालुओं में शोक का माहौल छा गया शोभन सरकार के निधन पर हर कोई दुख प्रकट कर रहा था। बताते चलें कि शोभन सरकार मूल रूप से कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी में बने आश्रम में रहते थे। जैसे ही दोपहर उनके निधन की खबर लगी तो भक्तों में भारी मायूसी छा गई लोग दुख प्रकट करते नजर आए शोभन सरकार को महंत विरक्तानंद सरस्वती के नाम से भी जाना जाता था लेकिन लोग ज्यादा उनको शोभन सरकार के नाम से ही जानते थे बताते चलें कि वर्ष 2013 में उन्होंने उन्नाव जनपद में गंगा किनारे स्थित डोडिया खेड़ा गांव के मंदिर के निकट 1000 टन सोने का खजाना होने की भविष्यवाणी की थी जिसके चलते कई दिन तक खुदाई भी हुई थी इस बात को लेकर शोभन सरकार देश में ही नहीं पूरे विश्व में चर्चा में छा गए थे देश विदेश का मीडिया कई दिन तक डोडिया खेड़ा गांव में मौजूद रहा था हालांकि काफी खुदाई के बाद भी सोने का खजाना नहीं मिला था फिर भी शोभन सरकार के भक्तों श्रद्धालुओं में कोई अंतर नहीं पड़ा था और लगातार लोगों के बीच में शोभन सरकार का एक अलग महत्व था कुछ लोग उन्हें ईश्वर के रूप में भी मानते थे पूजा करते थे उनके निधन की खबर पाकर सभी लोग दुखी हुए