अगर बैंक से पैसे निकालने हैं तो सोशल डिस्टेंडिंग बनाए रखें

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- महामारी से बचने का सरल उपाय सोशल डिस्टेंडिंग है। जिसका शमशाबाद पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कस्बे में बैंकों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया जाता है और कढ़ाई के साथ सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराया जाता है। लॉक डाउन में पुलिस सोशल डिस्टेंडिंग पर लगातार कार्य कर रही है। भीड़ पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया जाता है जिससे कि सोशल डिस्टेंडिंग का पूर्णतया पालन किया जा सके। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जनधन खाता धारक महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह ₹500 सरकार द्वारा दिए जाने का फैसला लिया गया था। गरीब महिला अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए इस सहायता राशि का उपयोग कर सकें। यह धनराशि जनधन खाता धारक महिलाओं को लगातार तीन महीने और प्रत्येक महीने ₹500 देने का फैसला किया था वही पैसा निकालने के लिए बैंकों पर महिलाओं की लंबी लंबी लाइनें लग जाती हैं। शमशाबाद पुलिस इन लाभार्थी महिलाओं को सोशल डिस्टेंडिंग का पाठ पढ़ाती नजर आती है। बैंकों के बाहर लगी लंबी-लंबी महिलाओं की कतारों को पुलिस द्वारा विशेष दूरी पर खड़ा किया जाता है जिससे कि सोशल डिस्टेंडिंग का पूर्ण का पालन किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.