न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामपुर- आरा मशीन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष फैसल खान लाला ने वित्तमंत्री के आर्थिक राहत पैकेज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उधोगों को लोन देकर कर्ज़दार बनाने से अच्छा होता कि डीज़ल और पेट्रोल के रेट 20 से 25 रुपये प्रति लीटर कम किये जाते साथ ही सभी कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं का लॉक डाउन की अवधी का बिजली बिल माफ़ किया जाता तो उधोग को फिर से खड़ा करना आसान होता, जब तक छोटे से लेकर बड़े उद्योगों को फिर से खड़ा नहीं किया जाएगा तब तक देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नही आएगी। बिना लेबर के लोगों को अपना कारोबार फिर से खड़ा करना मुश्किल होगा ऐसे में माइक्रो इंडस्ट्री में सिर्फ निवेश की परिभाषा बदलकर 25 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने से कारोबार को कोई फ़ायदा नहीं होगा।