न्यूज वाणी ब्यूरो/फिरदौश
पलियाकलां-खीरी- जहां एक और पूरा देख कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। वही अब इस जंग में नन्हे- मुन्हे बच्चे भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। बताते चले कि शहर के प्रचलित पलिया मोंटेसरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान घर पर रहकर चित्रकला के माध्यम से देशवासियों को जागरूक करते हुए अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया है। आप को बाते दे कि हाईस्कूल की छात्रा गुरांगी गुप्त ने चित्र के माध्यम से कोरोना को नियंत्रित करने वाले योद्धा पुलिस, सफाई कर्मी व डॉक्टर के बारे में बताया हैं। इसी के साथ घर पर ही रहे, हाथ धोते रहे व सोशल डिस्टेंडिंग बनाए रखें आदि। कक्षा सात के चिन्मय गुप्ता ने चित्र के माध्यम से बताया है कि सब एकजुट होकर कैसे अपने देश को कोरोना से मुक्त बना सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक अनूप गुप्ता, व प्रधानाचार्या रत्ना बाजपेई ने बच्चो को इस रचनात्मक कार्य के लिए उनके भविष्य की कामना की तथा इस आपदा से दूर रहने का आग्रह किया है।