कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि किये जाने हेतु ठोस कदम उठाये जाएं- डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर- दिनांक-15 मई को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में गुरूवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक वर्मा को निर्देश दिये कि जनपद में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि किये जाने हेतु ठोस कदम उठाये। इसके साथ ही बोयोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण, लाण्ड्री सिस्टम एवं हाउस कीपिंग हेतु पर्याप्त प्रबंध किया जाये। होम क्वारंटीन किये गये लोगों के घर के बाहर अनिवार्य रूप से स्टीकर चस्पा कर उस पर आवश्यक सूचनाएं अंकित की जायें तथा आशा एवं ग्राम निगरानी समिति नियमित रूप से निगरानी करें। क्वारंटीन में रखे गये लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के विषय में जानकारी दी जाये। पुलिस विभाग द्वारा भी ऐसे क्वारंटीन किये गये लोगों का सर्विलांस करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि यदि क्वारंटीन किया गया कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर घूमता हुआ या निर्देशों का उल्लघंन करता हुआ पाया जाये तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाये। जिलाधिकारी ने ग्राम निगरानी समिति को तत्परतापूर्वक क्रियान्वयन के निर्देश देते हुये कहा कि समिति के सदस्यों की नियमित रूप से बैठक हो तथा वह आपसी समन्वय से कार्य करें। कोई भी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आपदा काल में ग्राम प्रधानों के भी दायित्व निर्धारित है तथा गांव में घटित किसी भी घटना की सूचना तत्काल उचित माध्यम से उच्चाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि जिन प्रधानों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही की जाये उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाकर सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 की मरम्मत करायी जाये तथा उसमें पानी, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 की रंगाई पुताई व साफ सफाई के प्रबंध कर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण किये जायें। उन्होंनें कहा कि आने वाले समय में प्रयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे-पी0पी0ई0 किट, मास्क, बेड, गद्दे आदि का भी आंकलन कर पर्याप्त प्रबंध किया जाये तथा जिन चिकित्सा उपकरण या फर्नीचर आदि में मरम्मत की आवश्यकता उसे भी करा लिया जाये। उन्होंने आने वाले समय में चिकित्सा विभाग की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदवासियों विशेष कर क्वारंटीन किये गये लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये उन्हें आवश्यक जानकारी दवाएं उपलब्ध करायी जाये तथा योग आदि के लिये प्रेरित किया जाये। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.