सीएचसी में महिला व पुरुष प्रवासियों की लगी अलग-अलग लाइन सबसे अधिक महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आ रहे प्रवासी

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले प्रवासियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को प्रवासियों की संख्या इतनी अधिक रही कि महिलाएं व पुरुष प्रवासियों की अलग अलग लाइन लगानी पड़ी यहां तक कि पुलिस भी मौजूद रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक के डाउन की स्थिति चल रही है। ऐसी स्थिति में प्रवासी लगातार अपने घरों को लौट रहे हैं गुरुवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले प्रवासियों की भारी भीड़ रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से लेकर सड़क तक लंबी लाइन लगी रही प्रवासियों की अधिक संख्या देखते हुए महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाई गई जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई से आने वाले प्रवासियों की संख्या रही वहीं दूसरी ओर दूसरे नंबर पर गुजरात प्रांत के सूरत तथा अन्य प्रांतों से भी लोग आ रहे हैं यह प्रवासी अपने निजी साधनों से अथवा पैदल चलकर यहां पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं यह सभी प्रवासी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद चिकित्सकों के निर्देश पर 21 दिन के आइसोलेशन में गांव घरों को भेजे जा रहे हैं प्रवासियों ने बातचीत में बताया कि अभी भी भारी संख्या में लोग बाहर से आएंगे जिसको जिस तरह साधन मिल रहा है वह लोग आने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लगातार प्रवासियों के आने से गांव में भारी भीड़ हो रही है सबसे अधिक युवाओं की भीड़ हो रही है जिसके चलते आपसी झगड़े भी बढ़ रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.