बकेवर पुलिस ने लखना तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त अवैध असला सहित किए गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा- बकेवर न्यूज वाणी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक भरथना के कुशल निर्देशन मे थाना बकेवर पुलिस द्वारा बकेवर क्षेत्र के लखना तिराहे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तमंचा, 02 कारतूस नाजायज व 02 छूरी नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि बरामद मोटरसाइकिल कानपुर नगर से हम लोगो ने चोरी की थीं। जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर अपराध मे प्रयोग करते थे। कडाई से पूछने पर बताया कि उक्त अभियुक्त गण थाना बकेवर से मुअ0स0 199/2020 धारा 60(1)क 2 आबाकरी अधि० व 272/420/467/468/471/120 बी आईपीसी मे वांछित है। जिन्हे नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 239/2020 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0, मु0अ0सं0 240/2020 धारा 4/25े एक्ट व मु0अ0सं0 241/2020 धारा 4ध्25अ एक्ट व मु0अ0सं0 242/2020 धारा 411/420 भादवि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 01. सोहित उर्फ साजन पुत्र नरेन्द्र सिंह दोहरे निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा।02. सलमान उर्फ मुन्न् अली पुत्र अजीज अली निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा
03.अनीस उर्फ भोले अली पुत्र अजीजअली निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा द्य
बरामदगी 1- मो0सा0 हीरो होण्डास्प्लेण्डर एनएक्सजी नं0 यूपी7923817 (चोरी की )
2-01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- 02 छुरा उक्त घटना से सम्बन्ध मे थाना बकेवर पर पंजीकृत मकदमा का विवरण 1-मु0अ0सं0 239/2020 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0
2-मु0अ0सं0 240/2020 धारा 4/25अ एक्ट व मु0अ0सं0 241/2020 धारा 4/25अ एक्ट
3-मु0अ0सं0 242/2020 धारा 411/420 भादवि पुलिस टीम बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम

Leave A Reply

Your email address will not be published.