चौथी खेप जोधपुर से आए 1467 कामगार मजदूर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद गन्तव्य के लिए बसों से किया रवाना

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाकडाउन के चलते गैर प्रान्तों में फंसे कामगार व उनके परिवारों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने विशेष टेªन संचालित की हैं। जिले में अब तक तीन विशेष टेªनें आ चुकी है। चैथी टेªन शुक्रवार को यहां आई। जिसमे रेलवे द्वारा दर्शाये गये 1467 कामगार यात्रियों को उतारा जाना था। लेकिन टेªन से 1228 बालिक व 176 बच्चे ही उतारे गये हैं। ऐसे में 63 यात्री कहां गायब हो गये। इसे लेकर रेलवे के साथ-साथ प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है। उतारे गये सभी यात्रियों की प्लेटफार्म पर ही चिकित्सकों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। तत्पश्चात उन्हे सम्बन्धित बसों में सवार कर दिया गया। टेªन आने को लेकर स्टेशन के अन्दर व बाहर सुरक्षा के इन्तेजाम किये गये थे।
बताते चलें कि शुक्रवार को जोधपुर में फंसे कामगार व उनके परिवार के सदस्यों को लाने के लिए विशेष टेªन यहां लगभग 11 बजे आयी। पहले बताया गया था कि विशेष टेªन से 1467 यात्री आ रहे हैं। विशेष टेªन को लेकर रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ व जिला प्रशासन पहले से मुस्तैद हो गया था। यात्रियों की गणना की गयी तो पता चला कि 63 यात्री टेªन से आये ही नही है। उतारे गये यात्रियों की संख्या 1404 बतायी गयी है। जिसकी पुष्टि स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह ने की है। सभी यात्रियों को टेªन से उतारकर चिकित्सकों द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। तत्पश्चात सभी यात्रियों को लंच पैकेट व संख्या के आधार पर सूती मास्क मुहैया कराये गये। इसके बाद यात्री लगातार बाहर निकलकर रोडवेज की बसों में अपने-अपने ठिकानों के लिए बैठते रहे। थर्मल स्क्रीनिंग करने वाले चिकित्सक सुरक्षा उपकरणों से लैस थे। अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने बताया कि इन यात्रियों में 858 जनपद के हैं। जबकि शेष अन्य जनपदों के थे। जिन्हे रोडवेज की बसों से उन्हे भेजवा दिया गया है। गैर जनपद वाले यात्रियों में गोरखपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, शाहजहांपुर शामिल हैं। यात्रियों को ले जाने के लिए एआरएम मक्खन लाल केशरवानी ने पर्याप्त बसों को सेटेनाइज करवाकर स्टेशन के बाहर ब्लाक व जनपदवार की स्लिप लगाकर खड़ा करवा दिया था। ध्वनि विस्तारक यंत्र से यात्रियों को उनके-उनके क्षेत्र की बसों में बैठने का ऐलान किया जा रहा था। जनपद के सभी यात्रियों को सम्बन्धित ब्लाक पर बनाये गये क्वारंटाईन सेन्टर के लिए रवाना किया गया है। कामगारों के साथ उनकी महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.