घटतौली की शिकायत पर पूर्ति अधिकारी ने मुकदमे का दिया आदेश जांच करते अधिकारी

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर- पूर्ति विभाग के जिम्मेदारो की मिलीभगत से राशन की दुकानो में हो रही घटतौली के आरोपो से तिलमिलाये पूर्ति अधिकारी जमीनी हकीकत जानने निकले तो कई जगह गड़बड़ी देखने को मिली। जिम्मेदारो ने अपने विभागीय लोगों को फिर एक बार बचा लिया और कोटेदार पर कार्यवाही की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। बताते हैं कि हसवा ब्लाक के घनघौल गाँव के कोटेदार के यहाँ वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक आलोक मिश्रा ने छापा मारकर जाँच की तो घटतौली मिली। कोटेदार का कहना है कि गोदाम से ही बोरियों में कम मिलता है और पूर्ति विभाग के निरीक्षक अलग से उगाही करते है किंतु प्रशासन हमारी सुनता ही नहीं। मनमाने ढंग से कार्यवाही होती है। इस मामले में डीएम ने कोटेदार के विरुद्ध एफआईआर कराने के आदेश दिये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.