न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। आज शाम आंधी पानी से बिन्दकी तहसील के खजुहा अमौली विकास खण्ड के अनेक गांवों में तवाही मच गई। बडी संख्या में पेड धराशायी हो गए। विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त हो गई, घरों की टीन व छप्पर उड कर दूर जा गिरे और खेत खलिहान में पडी फसलें पानी में डूब गई। जिधर भी नजर जाती है तबाही का मंजर साफ नजर आता है। पानी तूफान के साथ गिरे ओलों से आम की फसल पूरी तरह साफ हो गई। देवमई विकास खण्ड के भी कई गांव भी इस दैवी आपत्ति के चपेट में हैं। अबतक मिली जानकारी के अनुसार अमौली सहित आसपास इलाके के गांवों में आज शाम जोरदार आंधी तूफान व पानी जमकर वर्षा और ओले गिरे। ओले जमीन पर ऐसे दिख रहे थे जैसे प्र.ति ने सफेद चादर फैला दिया हो। चारों ओर उखड कर गिरे दरख्त, बिजली के खम्भे,घरो से उब कर दछर गिरे छप्पर और टीन,खेतों रास्तों का नजारा तालाब जैसा तबाही के मंजर के चश्मदीद गवाही दे रहे है। ऐसा ही.नजारा देवमई के गांव करचलपुर, पिपरहाखेडा सहित अनेक गांवों का है। किसान अब प्र.ति के इस खेल से पूरी तरह हताश है।फसलें रोज रोज के गस दैवीय खेल से सड गई हैं। किसान के परिवार साल भर रोटी कैसे खा पाएंगे इसकी चिंता अब सताने लगी है। कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन माह से लाँकडाउन की अवधि में वैसे भी ज्यादातर किसानों के परिजन बेरोजगारी के शिकार हैं जिनकी कमाई से घर के अन्य खर्चे चलते थे। गेहूँ की फसल को लेकर किसान भविष्य का तानाबाना बुन रहा था। उसका यह भी सपना चकनाचूर हो गया। आखिर कब तक विपदाओं की मार झेलेगा किसान?