14 दिन के क्वॉरेंटाइन पर कृषि विश्वविद्यालय भेजे गए परिवार के सूने घर में चोरों ने साढ़े चार लाख की सनसनीखेज चोरी

न्यूज वाणी ब्यूरो/पंकज सिंह
बांदा- मंडल मुख्यालय के शहरी मोहल्ले में 14 दिन के क्वॉरेंटाइन पर कृषि विश्वविद्यालय भेजे गए परिवार के सूने घर में चोरों ने साढ़े चार लाख की सनसनीखेज चोरी कल पुलिस महकमे के होश उड़ा दिए। क्वॉरेंटाइन होकर वापस घर लौटे परिजनों के घर की अलमारियों दरवाजों के टूटे ताले देख होश उड़ गए। अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। बता दें कि नरैनी तहसील क्षेत्र का युवक शरीफउद्दीन बीते अप्रैल माह में मुंबई से वापस गांव नरैनी लौटा था। युवक के पिता ने उसे मेडिकल परीक्षण कराकर आने की बात कह घर में नहीं घुसने दिया। बाद में शरीफउद्दीन अपनी रिश्तेदारी में शहर के छिपटहरी मोहल्ले में ठहर गया। इस जानकारी के बाद बीपी 29 अप्रैल को शरीफउद्दीन और उसके रिश्तेदारों को मेडिकल कॉलेज में परीक्षण करा सभी को 14 दिन के लिए कृषि विश्वविद्यालय कोरनटाइन के लिए भेज दिया। उधर 14 दिन के बाद यह परिवार घर लौटा तो मकान में चोरी हो चुकी थी। पीड़ित अब्दुल रहमान ने बताया कि बाहर गेट में ताला लगा था अंदर घर के दो कमरों और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। चोर मंसूर अहमद के कमरे से 1 लाख 58 हजार और मोहम्मद इरफान के कमरे से 2 लाख 59 हजार रुपए की नकदी जेवरात उड़ा ले गए। परिवार की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.