ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा विकास कार्य न कराकर लाखो की धांधली

न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव- ब्लाक के गांव सरायं कटियान में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास कार्य न कराकर 16 लाख रुपये के गमन करने की शिकायत गांव के ही भाजपा के एक ब्लॉक पदाधिकारी सुनील साहू ने डीएम व सीडीओ से की है। सरांय कटियान गाँव के भाजपा के ब्लॉक संगठन के मंत्री सुनील साहू ने शनिवार को डीएम व सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गांव के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मिलीभगत से गांव में आधादर्जन इंटर लॉकिंग के विकास कार्य न कराकर सिर्फ कागजों पर काम दिखाकर 16 लाख रुपए का गमन कर लिया है। सोलर लाइट गांव की गलियों में न लगवाकर उसके धन का भी इन जिम्मेदारों द्वारा बन्दरबांट कर लिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी के 6 माह से गाँव न पहुंचने के बावजूद भी मनरेगा के कार्य जाब कार्ड धारकों से न कराकर जेसीबी मशीन से करवाकर मनरेगा के मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है। सीडीओ ने जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.