कोरोना से बचना है तो रहें सावधान- संजय उमराव निगरानी समिति की बैठक में प्रधान ने ग्रामीणों को किया जागरूक

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- डिघरुवा ग्राम पंचायत के मजरे रुसिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में निगरानी समिति की बैठक में ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी आशा बहू ने ग्रामीणों को जागरूक किया। सामाजिक दूरी व साफ-सफाई बनाए रखने की ग्राम प्रधान ने अपील किया। विकासखंड अमौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिघरुवा के मजरे रुसिया शनिवार को ग्राम प्रधान संजय सिंह उमराव की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत आंगनवाड़ी आशा बहू के साथ साथ ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान संजय सिंह ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों होम क्वॉरेंटाइन में ही रखें जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे। संजय सिंह ने कहा कि एक स्थान में भीड़ एकत्रित होकर लोग ना खड़े हो भीड़ का हिस्सा बनने से बचें स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को जागरूक करें।प्रधान ने कहा कि जनभागीदारी से ही कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। प्रधान संजय ने आंगनबाड़ी और आशा को अपने अपने वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती फूल कुमारी, अशोक कुमारी, सर्वेश कुमारी, मधुरिया, विद्यावती एवं आशा बहू गिरजा देवी करुणा देवी आदि मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.