पंजाब जा रही पचास लाख की अफीम बरामद फोटो- पुलिस गिरफ्त पकड़े गये तस्कर

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक प्रषांत वर्मा के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत नारकोटिक्स एवं पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ट्रक से जा रही लाखों रूपये की अफीम बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरतार कर लिया। इसी टीम ने पिछले माह भी एक करोड़ रूपये कीमत की साठ किलो अफीम बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह हस्वा चैकी इंचार्ज प्रशांत कटियार व नारकोटिक्स टीम ने मुखबिर की सूचना पर झारखण्ड से हरियाणा जा रहे ट्रक को मुखबिर की सूचना पर रोक कर जब तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अफीम बरामद हुयी। जिसका वजन लगभग 31 किलोग्राम है। वहीं पुलिस की माने तो बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पचास लाख रूपये है। पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले प्रीत पाल सिंह पुत्र हरवंश सिंह चीता थाना कैथल हरियाणा, हर्षदीप सिंह पुत्र करनैल सिंह चिमारी निवासी थाना महमूद, सोनीदास पुत्र फूलाराम निवासी सयाना पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.