न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सोच फाउंडेशन के तत्वाधान में लाक डाउन के 53वें दिन शनिवार को भी तीन सैकड़ा से अधिक गैर प्रान्तों से प्रवासी मजदूरों को जलपान कराकर स्वनिर्मित मास्क वितरित किये गये। लाभार्थियों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने व महामारी से बचाव के तरीकों पर अमल करने की अपील की गयी।
फाउंडेशन की अध्यक्ष मधू साहू की अगुवाई में लाकडाउन के चलते बेरोजगार हो चुके लोगों को जहां शहर से लेकर गांव तक राहत सामग्री व मास्क का वितरण लगातार किया जा रहा है। वहीं अब फाउंडेशन ने पैदल गैर प्रान्तों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की भी सुधि ली है। शनिवार को भी हाईवे पर पैदल जा रहे करीब तीन सौ प्रवासी मजदूरों को फाउंडेशन की ओर से लाई-चने के पैकेट, पानी, बिस्कुट, ब्रेड के साथ ही चेहरा ढकने के लिए मास्क का वितरण किया गया। राहत पाकर प्रवासी मजदूरों के चेहरे खिल उठे। संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि लाकडाउन जब तक चलता रहेगा। फाउंडेशन ऐसे गरीब व असहाय लोगों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों की मदद जारी रखेगा। फाउंडेशन के सदस्यों ने पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों के बच्चों को नंगे पैर देखकर उन्हे चप्पलों का भी इन्तेजाम किया। अध्यक्ष ने कहा कि तपती धूप में पैदल सफर के बाद छोटे बच्चों का नंगे पैर चलना बेहद कष्टदायक है। इसी लिए फाउंडेशन की ओर से चप्पलों का भी वितरण कराया गया है। इस मौके पर अफसर सिद्दीकी, आशुतोष शुक्ला, कविता रस्तोगी, गाजी हैदर, राजवर्धन सिंह, महेंद्र सिंह, जीशान उपस्थित रहे।