न्यूज़ वाणी ब्युरो/शादाब अहमद
बांदा- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सुदूर देशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए शनिवार से बांदा जनपद के चिल्ला कस्बे में पैदल यात्री सहायता शिविर लगाया गया।जिससे आने वाले लोगो को लंच पैकेट के रूप में पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।पैलानी मंडल अध्यक्ष श्री अमित कुमार निगम के सौजन्य से 300 लोगो को शनिवार को पानी और लंच पैकेट वितरित किया गया।अध्यक्ष ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण की घोषणाओं को प्रवासियों,किसानों व ठेले वालों को आर्थिक सुरक्षा का खाका बताते हुए कहा कि इससे गांवों के अर्थतंत्र को मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की दिशा में ऐतिहासिक फैसले किए गए हैं।आपदा व तमाम मुश्किलों के बावजूद उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने वाले किसानों एवं मजदूरों कि मेहनत को सरकार ने प्रणाम किया है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए आर्थिक पैकेज की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराने का काम किया गया जिससे लाखों किसानों को लाभान्वित किया जा सकेगा।इस विषम परिस्थितियों में भी प्रवासियों द्वारा किए गए पलायन की चिंता की है।मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही पैकेज की घोषणा का असर निचले स्तर पर दिखने लगेगा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा करके अपने परिश्रम से देश का पेट भरने वाले किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया है।इस मौके पर कमलेश सोनकर,रामकिशन गुप्ता,मुकेश गुप्ता,धर्मेन्द्र गुप्ता,महेंद्र सिंह,आलोक गुप्ता,फैजल अली,नवाब अहमद आदि लोग मौजूद रहे।