कलेक्ट्रेट मे प्रधानाध्यापिका की मनमानी के विरोध मे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी भिटौरा बच्चों को शिक्षा मुख्य कराने के लिये सरकार स्कूल चलो अभियान चलाकर शिक्षा पर जोर दे रही है तो वहीं अध्यापिका की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शिक्षिका पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए डीएम से स्थानान्तरण किये जाने की माॅग किया। भिटौरा विकास खण्ड के ग्राम गयासपुर मजरे हैदरपुर इटौली के ग्रामीणा एवं अभिभावकों शुक्रवार को कलेक्टेªट पहुॅचकर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यिपिका रीतू शुक्ला के मनमाने रवैये को लेकर प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुये प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाया कि कभी भी स्कूल समय से नही आती ओर बच्चों के साथ जात-पात एवं छुआ-छूत का व्यहवार करती है। यदि कोई अभिभावक शिकायत लेकर विद्यालय जाता है तो अध्यापिका द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। जिससे गाॅव में अभिभावकों के बीच आक्रोश उत्पन्न है पीड़ित ग्रामीणों ने माॅग किया कि प्रधानाध्यापिका का स्थानान्तरण किया जाये नही तो अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नही भेजेंगे। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये सीघ्र माॅगों की पूरी किया जाये। इस मौके पर केरा कली, गोविन्द, शान्ती देवी, रामविशाल, गजोघर, मालती देवी, सर्वेश कुमार, श्याम नरेश, मनोज छोटेलाल, चिरइया, अफेहया विद्या सागर, सन्तोष, राजेश कुमार, रोहित कुमार, राम सुमेर शिवचन्द्र सुनील कुमार, रमाकन्त,छेदीलाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.